Haridwarhighlight

इस बैंक में आपका भी है अकाउंट तो हो जाएं सावधान, ATM से उड़ाई जा रही रकम

हरिद्वार के कोतवाली गंगनहर क्षेत्र के अंतर्गत विद्यांचल फिनलीज प्राइवेट लिमिटेड बैंक में कई खाता धारकों का लोन पास कर 30 लाख की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

लोन सेक्शन करने के बाद ATM से उडाता था रकम

पुलिस द्वारा दी जानकारी के अनुसार आरोपी द्वारा पीड़ितों का लोन सेक्शन करने के बाद गुप्त रूप से उनका एटीएम जारी करवाकर अपने पास रख लेता था. खाते में लोन का पैसा आते ही एटीएम से रकम निकाल लेता था। इसी तरीके से आरोपी ने पीड़ितों के 30 लाख रूपए निकाल लिये थे.

पुलिस ने किया गिरफ्तार

तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की. पुलिस ने आरोपी को पूर्वावली गणेश विहार गणेशपुर से अरेस्ट कर लिया है. आरोपी की पहचान नरदेश्वर सिंह पुत्र बृजकिशोर निवासी बिहार के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के पास से 10 एटीएम, 12 सिम कार्ड और पैन ड्राइव भी बरामद की है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button