Nainitalhighlight

नाबालिग के साथ टैंपो में दुष्कर्म मामला, महिलाओं में आक्रोश, की आरोपी को फांसी दिलाने की मांग

हल्द्वानी में बीते दिनों पहले मानसिक रूप से कमजोर 16 साल की नाबालिग छात्रा के साथ टैंपो में दुष्कर्म मामले में स्थानीय महिलाओं का आक्रोश फुट पड़ा है. महिलाओं ने प्रदर्शन कर आरोपी के लिए फांसी की मांग की है.

महिलाओं ने की आरोपी को फांसी दिलाने की मांग

शुक्रवार को स्थानीय महिलाओं ने आरोपी चालक को फांसी दिलाने की मांग को लेकर एसडीएम कोर्ट के बाहर प्रदर्शन किया. महिलाओं ने कहा कि आज समाज में महिला अपराध लगातार बढ़ रहे हैं. उत्तराखंड देवभूमि है और यहां बच्चियों से लगातार इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. आज हमारी बेटियां सुरक्षित नहीं है. ऐसे में महिलाओं की सुरक्षा के प्रति कठोर कानून बनाते हुए नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म के आरोपी नदीम को फांसी दी जानी चाहिए.

ये है पूरा मामला

बता दें हल्द्वानी के कोतवाली क्षेत्र निवासी 16 वर्षीय 11वीं की छात्रा शाम को म्यूजिक सीखने के लिए ट्यूशन जाती थी. छात्रा मानसिक रूप से थोड़ी कमजोर है. छात्रा ट्यूशन टेंपो से जाती थी. बीते रविवार को टेंपो चालक छात्रा को घर ले जाने के बदले सुनसान जगह ले गया. जहां उसने खाली प्लॉट में टेंपो रोककर छात्रा के साथ दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं टेंपो चालक ने किसी को इस बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. जिसके बाद वो उसे मंगलपड़ाव पर छोड़कर फरार हो गया.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button