NainitalBig News

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने मारा बेस अस्पताल में छापा, नदारद दिखे डॉक्टर, तो मांग लिए CCTV फुटेज

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत (Kumaon Commissioner Deepak Rawat) अपने सख्त कार्यशैली और छापेमारी के लिए जाने जाते है. शुक्रवार को कमिश्नर कुमाऊं के सबसे बड़े हल्द्वानी बेस अस्पताल में छापेमारी करने पहुंचे. कमिश्नर कुमाऊं के छापे से अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल खुल गई।

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने मारा बेस अस्पताल में छापा

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत बेस अस्पताल में संचालित डायलिसिस सेंटर पहुंचे. जहां उन्होंने भारी अनियमित्ताएं देखी. जिस पर डायलिसिस सेंटर चलाने वाली आउटसोर्स एजेंसी और अस्पताल के सीएमएस को फटकार लगाई. इसके साथ ही एक महीने का सीसीटीवी फुटेज निकालकर चेक करने के निर्देश दिए. जिससे पता चल सके की डॉक्टर वहां समय पर उपलब्ध रहते हैं या नहीं।

अधिकारियों को दिए डायलिसिस सेंटर का निरीक्षण करने के निर्देश

कुमाऊं कमिश्नर ने अधिकारियों को रोजाना डायलिसिस सेंटर का निरीक्षण करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि 70 मरीजों का रोजाना डायलिसिस होता हैं. हालात कितने खराब हैं कि मरीज के लिए बेड तक उपलब्ध नहीं है. कुमाऊं कमिश्नर ने सख्त निर्देश दिए हैं की व्यवस्थाओं को तत्काल सुधारा जाए और संबंधित एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीजी हेल्थ को रिपोर्ट भेजें.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button