RudraprayagBig News

केदारनाथ में फंसे तीर्थयात्रियों का किया जा रहा रेस्क्यू, पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

उत्तराखंड में बुधवार को बारिश काल बनकर बरसी. केदारनाथ की यात्रा पर आए हजारों श्रद्धालु बदल फटने के कारण अलग-अलग स्थानों पर फंस गए. जिनका रेस्क्यू अभियान जारी है. गुरुवार रात तक यात्रियों का हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया. शुक्रवार सुबह एक बार फिर तीर्थयात्रियों का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है. भीमबली और लिनचोली से भी यात्रियों को एयर लिफ्ट कर शेरसी और गुप्तकाशी पहुंचाया गया. वहीं एयर लिफ्ट में तेजी लाने के लिए वायु सेना का चिनूक और एमआई 17 विमान शुक्रवार सुबह गौचर पहुंच गया है.

केदारनाथ में फंसे तीर्थयात्रियों का रेस्क्यू जारी

रेस्क्यू की जानकारी देते हुए गुप्तकाशी की पुलिस उपाधीक्षक हर्षवर्द्धनी सुमन ने बताया कि आज एक बार फिर से हेलीकॉप्टर और मैनुअल रेस्क्यू हुआ हो गया है. अलग-अलग स्थानों पर फंसे यात्री सुरक्षित हैं. कल की तरह आज भी लिंचोली, भीमबली, जंगलचट्टी, गौरीकुंड और सोनप्रयाग में रेस्क्यू कार्य निरन्तर जारी है. बता दें सुबह से ही रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी और एसपी मौके पर मौजूद है. रेस्क्यू में तेजी लाने के लिए वायु सेना का चिनूक और एमआई 17 विमान आज सुबह पहुंच गया है. एमआई 17 ने एक चक्कर लगाकर 10 लोगों का रेस्क्यू कर गौचर पहुंचाया. भीमबली और लिनचोली से भी यात्रियों को एयर लिफ्ट करना शुरू कर दिया गया है.वहीं मैनुअल रेस्क्यू भी लगातार जारी है।

पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

बता दें केदारनाथ के पैदल मार्गों में फंसे यात्रियों और स्थानीय लोगों के परिजनों के लिए रुद्रप्रयाग पुलिस ने हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है. केदारघाटी में उपजे इन हालातों के कारण नेटवर्क की समस्या रहने और यात्रा पर आए लोगों के परिजनों का आपस में सम्पर्क न होने के कारण पुलिस अधीक्षक ने ये फैसला लिया है. रुद्रप्रयाग पुलिस के कन्ट्रोल रूम के नम्बर 7579257572 और पुलिस कार्यालय में व्यवस्थित लैंडलाइन नम्बर 01364-233387 को हेल्पलाइन नम्बर के तौर पर शुरू किया गया है. इन नम्बरों के व्यस्त रहने पर आपातकालीन नम्बर 112 पर काॅल करके आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button