Big NewsPolitics

किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ का बिगड़ा स्वास्थ्य, धरने के पांचवें दिन हुए बेहोश

उत्तराखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री विधायक किच्छा तिलकराज बेहड़ पांच दिन से धरना दे रहे थे। शनिवार को धरने को संबोधित करने के दौरान उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया और वो बेहोश हो गए।

किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ का बिगड़ा स्वास्थ्य

उत्तराखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री विधायक किच्छा तिलकराज बेहड़ का धरने के पांचवे दिन स्वास्थ्य विगड़ गया। मिली जानकारी के मुताबिक वो धरने को संबोधित कर रहे थे इसी दौरान बेहोश हो गए। आनन-फानन में उन्हें किच्छा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालात को बिगड़ता हुआ देख उन्हें रुद्रपुर के मेडिसिटी हॉस्पिटल में रेफर किया गया है।

udham singh nagar

एसडीएम के स्थानांतरण की कर रहे थे मांग

आपको बता दें कि प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल की नगर इकाई चुनाव को रोके जाने को लेकर विधायक तिलकराज बेहड़ बीते मंगलवार से एसडीएम कार्यालय के बाहर लगतार 96 घंटे से धरना दे रहे थे। उन्होंने प्रशासन पर प्रभावशाली नेता के इशारे पर चुनाव रोके जाने का आरोप लगाया था। बेहड़ ने नगर में व्यापार मंडल चुनाव शीध्र कराये जाने और एसडीएम का स्थानांतरण करने की मांग कर रहे थे।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button