Uttarkashihighlight

बारिश ने मचाई यमुनोत्री क्षेत्र में तबाही, DM ने दिए नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश

भारी बारिश से प्रभावित यमुनोत्री क्षेत्र में आवश्यक सुविधाओं की बहाली एवं सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए जाने के लिए विभिन्न विभागों के स्तर से तेजी से कार्रवाई की जा रही है.

DM ने दिए नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश

उत्तरकाशी के डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जिला नियंत्रण कक्ष में पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी समत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा की और मौके पर गए अधिकारियों से भी वर्तमान स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि वर्तमान में यमुना नदी का जल स्तर सामान्य है. डीएम ने अधिकारियों को नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा यात्रा के सुरक्षित व सुचारू संचालन के लिए सभी एहतियाती कदम उठाए गए हैं.

भारी बारिश ने मचाई थी तबाही

बता दें यमुनोत्री क्षेत्र में बीती रात अतिवृष्टि होने के कारण यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से यमुनोत्री धाम एवं जानकीचट्टी में नदी के तटवर्ती क्षेत्रों में कुछ सार्वजनिक व निजी संपत्तियों को नुकसान हुआ है. यमुना नदी में जल स्तर बढ़ने की सूचना पर रात में ही रेस्क्यू टीम द्वारा नदी के आसपास के क्षेत्रों राणा चट्टी ,हनुमान चट्टी, स्यानाचट्टी, पालीगढ़ आदि स्थानों पर अलर्ट करने के साथ ही जानकीचट्टी क्षेत्र में नदी के निकटवर्ती क्षेत्रों में भवनों तथा होटलों को खाली कराकर लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचा दिया गया था।

मौके पर मौजूद हैं अधिकारी

जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी बड़कोट मुकेश चंद रमोला राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ नुकसान का जायजा लेने और राहत कार्यों के संचालन के लिए सुबह ही प्रभावित क्षेत्र में पहुंच गए थे. इसके अलावा यूपीसीएल, जल संस्थान, लोनिवि आदि विभागों के अधिकारी भी अपनी टीमों के साथ मौके पर मौजूद हैं. क्षेत्र में स्वास्थ्य टीमें भी पहले से तैनात हैं. इसके साथ ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के जवानों को भी प्रभावित क्षेत्र में भेजा गया है.

पोलों की पुनर्स्थापना का कार्य जारी

यमुनोत्री धाम में विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए क्षतिग्रस्त लाइन एवं पोलों की पुनर्स्थापना का कार्य जारी है. जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने इस क्षेत्र में हुए नुकसान का आंकलन करने एवं बाधित आवश्यक सेवाओं को तत्काल बहाल करने के लिए उपजिलाधिकारी बड़कोट की अध्यक्षता में समिति गठित की है. डीएम ने जानकीचट्टी में सड़क की मरम्मत, यमुनोत्री मार्ग को सुचारू व सुरक्षित बनाये रखने के लिए लोनिवि व वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button