ChamoliBig News

जोशीमठ के पास पहाड़ी से गिरे भारी भरकम बोल्डर, बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित

पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में भी बारिश का सिलसिला जारी है. भारी बारिश के चलते चमोली में हेलंग (जोशीमठ) के पास पहाड़ी से भारी भरकम बोल्डर सड़क पर आ गिरे. जिससे बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग अवरूद्ध हो गया है। गनीमत ये रही कि सड़क पर उस दौरान कोई आवाजाही नहीं कर रहा था. वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी.

बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित

उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण प्रदेश में लगातार लैंड स्लाइड की घटनाएं सामने आ रही है. चमोली में हेलंग (जोशीमठ) के पास पहाड़ी से बोल्डर आने के कारण बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया है. जिससे हाईवे पर आवाजाही ठप हो गई है. सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है. जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक चम्पावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिले में भारी से भारी बारिश की संभावना है। इसे लेकर चम्पावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसी तरह पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अन्य जिलों में भी कई दौर की तेज बारिश होने के आसार हैं।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button