Udham Singh NagarBig News

काशीपुर मंडी में अचानक चलने लगी एक के बाद एक गोली, मची अफरा तफरी, दो श्रमिक घायल, पढ़ें पूरा मामला

काशीपुर में दबंगो के हौसले दिन पर दिन बढ़ते जा रहें हैं. ताजा मामला नवीन अनाज मंडी का है. जहां धान को उतारने को लेकर मंडी के आढ़ती और पल्लेदारों में कहा सुनी हो गई. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि आढ़ती ने पल्लेदारों पर तीन से चार फायर झोंक दिए. जिससे दोनों पल्लेदार गोली लगने से गम्भीर घायल हो गए हैं. जिससे मंडी में अफरा तफरी का माहौल हो गया.

आरोपियों को हिरासत में लिया

घटना शुक्रवार की है. आनन फानन में दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक इलाज के बाद एक पल्लेदार मजदूर की हालत गंभीर देख उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. पुलिस ने घटनास्थल से गोली मारने वाले आरोपी आढ़ती और उसके पिता को हिरासत में ले लिया है

अन्य पल्लेदारों ने लगाया मंडी गेट पर जाम

बताया जा रहा है कि मंडी के अन्य पल्लेदारों ने गोली मारने वाले आरोपी की जमकर पिटाई भी की और मंडी का गेट को बंद कर दिया. मंडी के अन्य पल्लेदारो ने आरोपियों की पिस्टल का लाइंसेंस निरस्त करने की मांग की. इसके साथ ही मंडी गेट पर जाम लगाकर जमकर नारेबाजी की. किसी तरह पुलिस ने समझा बुझाकर मुश्किल जाम खुलवाया.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button