Uttarakhandhighlight

आपदाओं से निपटने के लिए सरकार तैयार, जारी किया फंड, CM बोले मरम्मत कार्यों के लिए नहीं होगी पैसों की कमी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मानसून सत्र 2024 के दृष्टिगत राज्य आपदा मोचन निधि के तहत होने वाले मरम्मत और पुनर्निर्माण कार्यों के लिए राज्य के सभी जिलाधिकारियों के निवर्तन पर 10 करोड़ की दर से कुल 130 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है.

सीएम धामी ने जारी किया आपदा से निपटने के लिए फंड

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि मरम्मत एवं पुनर्निर्माण मद में स्वीकृत की गई धनराशि से जल्द से जल्द आपदा से क्षतिग्रस्त परिसम्पत्तियों का पुनर्निर्माण कराया जाए. सीएम धामी ने इसमें किसी प्रकार की देरी ना होने के निर्देश दिए हैं.

आपदाओं से निपटने के लिए सरकार तैयार : CM

सीएम धामी ने कहा कि सरकार आपदाओं से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. सभी विभागों की पुख्ता तैयारी है. सरकार का उद्देश्य स्पष्ट है कि आपदाओं के चलते आम जनमानस को कम से कम मुश्किलों का सामना करना पड़े. इसी लक्ष्य के साथ सरकार कार्य कर रही है.

मरम्मत और पुनर्निर्माण के लिए नहीं होगी पैसों की कमी : CM

सीएम ने कहा आपदा के बाद राहत और बचाव कार्यों को तत्परता के साथ संपादित किया जा रहा है. आपदा संबंधी कार्यों में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी. सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि मानसून सीजन में आम लोगों को बिजली, पानी, खाद्यान्न, चिकित्सा से संबंधित किसी तरह की कोई दिक्कत न हो.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button