Uttarakhandhighlight

उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह ने अग्निवीर योजना को बताया अच्छा, पढ़ें क्या बोले

उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने अग्निवीर योजना को लेकर कहा कि ‘अग्निवीर बहुत अच्छी योजना है. मैंने उन कमांडरों से भी बात की है जो युवाओं को प्रशिक्षण दे रहे हैं.’

राज्यपाल ने बताया अग्निवीर योजना को अच्छा

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने कहा कि ‘देश के लिए काम करने का तरीका अग्निवीर वॉरियर में दिखता है. मैं प्रशिक्षण केंद्र भी गया हूं’ और वहां सभी से बात की है, उन्हें देखकर मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है.’

असम रेजिमेंट के अधिकारी ने की मुलाकात

राज्यपाल ने बताया आज देहरादून राजभवन में असम रेजिमेंट के अधिकारी मुझसे मिलने आए हैं. सेना के सभी सैनिक हमारे परिवार हैं. आज हमने सेना के अनुभव के बारे में बात की चुनौतियों पर बात हुई, देश की रक्षा सुरक्षा पर भी चर्चा हुई’.

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1812756543282315281

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button