National

बर्गर किंग हत्याकांड का गैंगस्टर पुलिस एनकाउंटर में ढेर, मुठभेड़ में दो और बदमाश मारे गए

दिल्ली में बर्गर किंग आउटलेट बर्गर किंग आउटलेट पर हत्या मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी कार्रवाई की है। हत्याकांड में शामिल एक व्यक्ति को आज सोनीपत में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच और हरियाणा स्पेशल टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने मार गिराया। मुठभेड़ में तीन बदमाश मारे गए हैं। मारे गए तीनों बदमाशों की पहचान आशीष कालू, विक्की रिधाना और सनी गुज्जर के रुप में हुई है। तीनों बदमाश बर्गर किंग हत्याकांड से जुड़े थे।

पुलिस ने जानकारी दी कि यह गिरोह हरियाणा में व्यापारियों से लाखों रुपये की उगाही कर रहा था। जॉइंट टीम ने मुठभेड़ स्थल से पांच पिस्तौल बरामद की। हरियाणा पुलिस ने उन तीन लोगों के ठिकाने तक पहुंचाने वाली जानकारी देने के लिए कई लाख रुपये का इनाम रखा था।

गोलीबारी में एक महिला भी शामिल

बर्गर किंग गोलीबारी में एक महिला भी शामिल थी। कथित तौर पर उसने 26 साल के अमन जून को गोली मारकर हत्या करने से पहले उसे हनीट्रैप में फंसाया था। वहीं अनु जिसे लेडी डॉन के नाम से जाना जाता है वह गैंगस्टर हिमांशु भाऊ की करीबी सहयोगी है। वह दिल्ली के राजौरी गार्डन में बर्गर किंग आउटलेट में अमन को लुभाने के लिए बिछाए गए जाल का हिस्सा थी।

अमन पर 38 गोलियां चलाई थी

बता दें कि फास्ट फूड आउटलेट बर्गर किंग के अंदर अमन पर 38 गोलियां चलाई थी। सीसीटीवी फुटेज में जब बदमाशो ने गोलियां चलाई तो अनु को अमन के साथ बैठे देखा गया था। अमन का शव बिलिंग काउंटर के पीछे पाया गया, जिससे पता चलता है कि जब हत्यारों ने गोलियां चलाई तो उसने भागने की कोशिश की। हिमांशु भाऊ ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में हत्या की जिम्मेदारी ली थी और इसे बदले की हत्या बताया था। फिलहाल हिमाशु के पुर्तगाल में होने का संदेह है।

Back to top button