
देहरादून में मानसून आते ही ड्रेनेज सिस्टम पर सवाल खड़े होने लगते है। हल्की बारिश आने के बाद देहरादून की सड़कें पानी से लबालब नजर आती हैं। नालियों की समय से सफाई ने होना इसका सबसे बड़ा कारण रहा है। देहरादून के पलटन बाजार के आसपास बारिश को वजह से काफी पानी सड़कों पर आ जाता है।
जिससे व्यापारी के साथ साथ आम जनता को भी बरसात के पानी से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। नगर निगम द्वारा लगातार नालियों की सफाई का हवाला दिया जाता है। लेकिन धरातल पर हालात कुछ ओर ही देखने को मिल रहे हैं। व्यापारियों को भी इससे काफी परेशानी झेलनी पड़ती है।
हल्की बारिश से ही दून की सड़कों पर पानी ही पानी
शहरी विकास मंत्री ने भारी बारिश को जलभराव की वजह बताया है। मानसून सीजन में राजधानी देहरादून सहित पूरे उत्तराखंड में पिछले दिनों कई क्षेत्रों में जल भराव की स्थितियां देखने को मिली। इस पर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश की वजह से जलभराव हुआ है और लोगों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा।
मंत्री बोले भारी बारिश के कारण हो रहा है जलभराव
प्रदेश के शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने सभी नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायत को मानसून से पहले नालों और नालियों को साफ करने के निर्देश दिए थे। देहरादून में ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए सिंचाई विभाग की ओर से 34 करोड़ की लागत से कार्य योजना बनी है वो प्रक्रिया गतिमान है। उन्होंने बताया कि देहरादून नगर निगम में 100 वार्डों में 536 छोटी बड़ी नालियों की सफाई की गई।
उन्होंने बताया कि बड़े नालों की सफाई आउटसोर्स एजेंसी के जरिए करवाई गई। इस बार बरसात की वजह से नालो और नालियों में कैपेसिटी से ज्यादा पानी आने की वजह से सड़कों पर जल भराव की स्थिति देखने को मिली। उन्होंने सभी अधिकारियों को 24 घंटे फोन चालू रखने और किसी भी सूचना के बाद त्वरित कार्यवाही करने की निर्देश दिए हैं।
नगर निगम कर रहा तैयारियों के दावे
नगर निगम द्वारा मानसून सीजन को देखते हुए अपनी तैयारियों के दावे कर रहा है। बरसात में देहरादून की सड़कों पर जलभराव ना हो इसको लेकर नगर निगम लगातार नजर बनाए हुए है। नगर निगम के अपर आयुक्त वीर सिंह बुदियाल ने इसी मुद्दे पर बात करते हुए कहा ड्रेनेज को लेकर अत्यधिक बरसात के कारण शहर में जो जलभराव हो रहा है।
नगर निगम की टीम इसको लेकर लगातार काम कर रही है और आपदा कंट्रोल रूम में बैठकर निगरानी भी कर रही है। जेसीबी और पंप मशीन के द्वारा लगातार बड़े नालों को साफ किया जा रहा है। ड्रेनेज सिस्टम को लेकर लगातार हमारी टीम कार्य कर रही है। देहरादून शहर के 37 नालों को नगर निगम द्वारा साफ कराया जा चुका है।