National

Mumbai Rain: बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव, ट्रेनें हुई रद्द, स्कूल, कॉलेज और दफ्तर बंद

मुंबई में बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। कई इलाकों में ट्रैफिक व्यवस्था गड़बड़ा गई है। रेल यातायात प्रभावित हुआ है। स्कूल, कॉलेज और दफ्तरों को भी बंद करने का आदेश जारी किया गया है।

भारी बारिश के कारण जलभराव

रविवार की देर रात एक बजे से सात बजे तक छह घंटों के बीच ही अलग-अलग स्थानों पर 300 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। कुछ निचले इलाकों में भारी बारिश के कारण जलभराव हो गया। लोकल ट्रेन सेवाएं बाधित हुई। आज भी भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।

भारी बारिश के कारण जलभराव की स्थिति बनी हुई है। दादर में स्थिति ज्यादा गंभीर बनी हुई है। सड़कों से लेकर रेल मार्ग पर जलभराव हो चुका है। स्थिति यहां तक बनी हुई है कि सड़क पर चल रही कार भी आधा पानी में डूबी हुई है। रेलवे ट्रैक पर भी पानी जमा हो गया है।

जलभराव के कारण ये ट्रेनें हुई रद्द

12110 (एमएमआर-सीएसएमटी)

11010 (पुणे सीएसएमटी)

12124 (पुणे सीएसएमटी डेक्कन)

11007 (पुणे-सीएसएमटी डेक्कन)

12127 (सीएसएमटी-पुणे इंटरसिटी एक्सप्रेस)

Back to top button