NainitalBig News

बारिश का कहर : नैनीताल में 14 सड़कें बंद, ट्रेनों के संचालन में आ रही परेशानी, 24 घंटे में 111 मिमी बारिश

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नैनीताल में भारी बारिश के कारण जिले में 14 सड़कें बंद हो गयी है। इसके साथ ही लालकुंआ रेलवे स्टेशन के ट्रैक में पानी भर गया है। जिसके चलते ट्रेन के संचालन में परेशानी आ रही है।

नैनीताल में 14 सड़कें बंद

नैनीताल में पिछले 24 घण्टे में 111 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। भारी बारिश के चलते लालकुआं रेलवे स्टेशन के ट्रैक पानी भर गया है। जिसके कारण ट्रेनों के संचालन में दिक्कतें भी आ रही है। बारिश के कारण नैनीताल जिले में 14 सड़कें बंद हो गई है। शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है।

कई जगह बनी खतरे की स्थिति

जगह-जगह जलभराव की स्थिति देख सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम और तहसीलदार निरीक्षण के लिए सड़कों पर उतरे। गुलाबघाटी के पास भी सड़क में मलबा आने से यातायात बाधित हो गया है। सिटी मजिस्ट्रेट ने घरों में हुए जलभराव की निकासी के निर्देश दिए हैं। भारी बारिश के चलते कई जगह खतरे की स्थिति बनी हुई है।

मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि देहरादून, पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार जिले में कहीं-कहीं बिजली चमकने के साथ तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button