highlightDehradun

RTO ऑफिस के पास की जाए CSC की व्यवस्था, सीएम ने परिवहन निगम की बसों के बेड़े के सुदृढ़ीकरण के दिए निर्देश

सीएम धामी ने मंगलवार को सचिवालय में परिवहन विभाग की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि ये सुनिश्चत किया जाए कि लोगों को लाइसेंस के लिए आवेदन करने और स्लॉट मिलने में परेशानी न हो। आरटीओ ऑफिस के आस-पास कॉमन सर्विस सेंटर की व्यवस्था की जाए।

सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को किया जाए जागरूक

मुख्यमंत्री ने शासन के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समय-समय पर जन सुविधाओं से जुड़े कार्यालयों का औचक निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग पिछले तीन सालों में किए गए 10 महत्वपूर्ण कार्यों और जुलाई 2026 तक विभागों को 10-10 कौन से महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण करने हैं इसका स्पष्ट ब्यौरा उपलब्ध कराएं।

सीएम धामी ने निर्देश दिए कि बेहतर एवं सुगम नागरिक केन्द्रित सेवाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए। ऑनलाईन सेवाओं को व्यावहारिक बनाने की दिशा में और प्रयास किए जाने, सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को निरंतर जागरूक किए जाने, ऑनलाईन माध्यम से चालान की प्रक्रियाओं पर अधिक ध्यान दिये जाने के साथ यातायात के नियमों का अनुपालन सुनिश्चत किया जाए।

परिवहन निगम की बसों के बेड़े का किया जाए सुदृढ़ीकरण

सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सभी संबंधित विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने, परिवहन निगम की बसों के बेड़े के सुदृढ़ीकरण पर विशेष ध्यान दिए जाने को कहा। इसके साथ ही सीएम ने पुरानी बसों के स्थान पर नई बसों की व्यवस्था के साथ ही मैदानी मार्गों में सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसों की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाने की बात भी कही।

हल्द्वानी में की जा रही चालक प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना

बैठक में जानकारी दी गई कि राज्य में वाहनों की फिटनेस के लिए चार आटोमेटिड टेस्टिंग स्टेशन की स्थापना की गई है। जबकि सात पर कार्यवाही गतिमान है। सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए 13 इन्टरसेप्टर वाहनों एवं 30 बाईक स्क्वैड की तैनाती की गई है। हल्द्वानी में चालक प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना की जा रही है। राज्य में चार ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक की स्थापना की जा चुकी है, जबकि सात पर प्रक्रिया गतिमान है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button