NainitalBig News

देहरादून के बाद अब हल्द्वानी में पेड़ कटान का विरोध, कांग्रेस ने SDM को सौंपा ज्ञापन

हल्द्वानी में नरीमन चौराहे से लेकर काठगोदाम रेलवे स्टेशन तक सड़क चौड़ीकरण करने में कई बड़े पेड़ों को काटने की सूचना के बाद बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ता एसडीएम कोर्ट पहुंचे। जहां उन्होंने पेड़ कटान के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।

हल्द्वानी में पेड़ कटान को लेकर विवाद

देहरादून के बाद अब हल्द्वानी में पेड़ कटान को लेकर प्रशासन को विरोध का सामना करना पद रहा है। कांग्रेस नेताओं ने मंगलवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस नेता ललित जोशी ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण के लिए पेड़ों का कटान नहीं किया जाये। प्रशासन सड़क चौड़ीकरण को लेकर दूसरा विकल्प भी खोजे।

पेड़ों को किया जाएगा दूसरी जगह शिफ्ट : SDM

सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण में जो भी पेड़ आ रहे हैं, उनको लेकर जिला प्रशासन बेहद संवेदनशील है। सड़क चौड़ीकरण के आसपास जितने भी पेड़ आ रहे हैं, उनको काटा नहीं जाएगा बल्कि दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा जिसके संबंध में विशेषज्ञ द्वारा मौके पर पहुंचकर निरीक्षण और जांच भी की गई है, ताकि पर्यावरण का भी ध्यान रखा जा सके।

देहरादून में कटने थे पेड़

बता दें इससे पहले सड़क चौड़ीकरण के लिए दिलाराम चौक से मुख्यमंत्री आवास तक पेड़ों का कटान किया जाना था। लोगों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए धामी सरकार बैकफुट पर आ गई थी। जिसके बाद सीएम धामी ने दिलाराम चौक से सीएम आवास तक सड़क चौड़ीकरण के प्रस्ताव पर सम्बंधित अधिकारियों को कहा था कि पेड़ काटकर सड़क चौड़ीकरण करना गलत है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button