Nainitalhighlight

हल्द्वानी के अक्षत ने किया NEET UG 2024 ऑल इंडिया में टॉप, 99.99 प्रतिशत हासिल कर बनाया रिकॉर्ड

मेडिकल प्रवेश नीट यूजी परिणाम 2024 घोषित हो चुके हैं। जिसमें हल्द्वानी के अक्षत ने जिले का नाम रोशन किया है। बता दें अक्षत ने ऑल इंडिया स्तर पर पहली रैंक हासिल की है।

हल्द्वानी के अक्षत ने किया NEET UG 2024 ऑल इंडिया में टॉप

अक्षत पुत्र गोविंद बल्लभ पंगरिया निवासी करायल चतुर सिंह ने पहले प्रयास में नीट की परीक्षा में 99.99 प्रतिशत हासिल की है। उनकी इस उपलब्धि के बाद से उनके परिजनों के साथ-साथ क्षेत्र में भी खुशी की लहर है। बता दें अक्षत ने आर्यमान विक्रम बिडला स्कूल से हाईस्कूल की परीक्षा 97 प्रतिशत और भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल, रुद्रपुर से इंटर की परीक्षा 96 प्रतिशत अंकों से पास की थी।

चिकित्सक हैं अक्षत के पिता

जानकारी के मुताबिक अक्षत ने 11 वीं की पढ़ाई के साथ ही नीत की तैयारी के लिए कोचिंग ली थी। बता दें अक्षत के पिता चिकित्सक हैं। जबकि उनकी मां एक हाउस वाइफ हैं। वहीं अक्षत की बड़ी बहन आकांक्षा पीएचडी की तैयारी कर रही हैं। अक्षत ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। उनकी इस उपलब्धि के बाद से क्षेत्र में खुशी की लहर है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button