सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों पर नतीजे आ गए हैं। यहां एसकेएम ने एकतरफा जीत दर्ज कर इतिहास रचा है। सिक्किम की कुल 32 सीटों में से 31 सीटों पर एसकेएम के उम्मीदवारों को जीत मिली है। वहीं दूसरी बार प्रेम सिंह तमांग सीएम बनने जा रहे हैं।
एसकेएम की जीत के बाद पार्टी में जश्न का माहौल
सिक्किम में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा ने भारी बहुमत के साथ जीत हासिल की है। 31 सीटें एसकेएम और सिर्फ एक सीट एसडीएफ के खाते में आई है। वहीं अब एसकेएम की जीत के बाद पार्टी में जश्न का माहौल है।
32 सीटों में से 31 सीट पर एसकेएम के उम्मीदवार
सिक्किम में एसकेएम एकतरफा जीत हासिल कर इतिहास रचने जा रही है। सिक्किम की कुल 32 सीटों में से 31 सीट पर एसकेएम के उम्मीदवार चल रहे हैं।
सिक्किम में एसकेएम को प्रचंड बहुमत
सिक्किम में 31 में से 20 सीटों पर एसकेएम को जीत मिली है। वहीं 11 सीटों पर पार्टी उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।
बता दें कि एसकेएम का सीधा मुकाबला सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट से है। यहां बीजेपी और कांग्रेस भी है। इनकी मौजूदगी नाममात्र की है।
इस सीट पर एसडीएफ की जीत
सिक्किम विधानसभा चुनाव में एसडीएफ ने श्यारी विधानसभा में जीत दर्ज की है। यह इकलौती सीट है जहां पर एसडीएफ की जीत हुई है।