highlightPauri Garhwal

तेज अंधड़ के चलते आम का पेड़ टूट जाने से मकान क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग

पहाड़ों पर सोमवार शाम को मौसम ने करवट ली और कहीं तेज आंधी तो कहीं बारिश हुई। पौड़ी में जहां कुछ इलाकों में बारिश हुई तो कुछ इलाकों में तेज आंधी का कहर देखने को मिला। लवाड़ गांव में तेज अंधड़ के चलते एक आम का पेड़ टूट गया। आम का पेड़ टूटने से एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया।

तेज अंधड़ के चलते टूटा आम का पेड़

पौड़ी जिले में बीते रोज शाम के वक्त सतपुली तहसील के अंतर्गत लवाड गांव में तेज अंधड़ के कारण एक मकान की छत पर आम के पेड़ के टूट कर गिर गया। पूड़ गिर जाने से एक मकान को क्षतिग्रस्त हो गया। मकान में उस वक्त लोग मौजूद थे। गनीमत रही कि पेड़ के टूटकर गिरने से कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।

ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग

ग्रामीण राम सिंह ने बताया कि उस वक्त मकान में उनके साथ उनकी पत्नी गुड्डी देवी तथा उनके छोटे भाई की पत्नी संतोषी देवी भी थी। तेज आवाज सुन वो बाहर की ओर दौड़े जिस से बड़ा हादसा होने से टल गया। उन्होंने मकान को हुए नुकसान के लिए मुआवजे की प्रशासन से गुहार लगाई।

जिलाधिकारी ने लिया मामले का संज्ञान

मंगलवार को राजस्व उप निरीक्षक स्वाति नेगी घटनास्थल का मुआयना किया। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए प्रभावित परिवार को जल्द मुआवजे की कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button