Big NewsChamoli

सेना के बैंड के साथ गोपीनाथ मंदिर से रवाना हुई बाबा रुद्रनाथ की डोली, तस्वीरों में करें दर्शन

पंच केदारों में से चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट इस साल आगामी 18 मई को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुलने जा रहे हैं। अब श्रद्धालु आगामी छह महीनों तक भगवान शिव के मुख के दर्शन कर पाएंगे।

Baba Rudranath's doli leaves Gopinath temple

गुरुवार को आर्मी बैंड की धुन के साथ बाबा रुद्रनाथ की डोली पूरे विधि-विधान से गोपीनाथ मंदिर गोपेश्वर से अपने धाम चतुर्थ केदार रुद्रनाथ के लिए रवाना हो गई है।

Baba Rudranath's doli leaves Gopinath temple

इस दौरान श्रद्धालुओं ने बम-बम भोले के जयकारे लगाए। पूरी गोपीनाथ की भूमि जय बाबा रुद्रनाथ के जयकारों से गूंज उठी। जिससे चारों तरफ का माहौल भक्तिमय हो गया।

सेना के बैंड के साथ गोपीनाथ मंदिर से रवाना हुई बाबा रुद्रनाथ की डोली

रुद्रनाथ मंदिर में भगवान शिव के मुख मंडल के दर्शन होते हैं। गोपेश्वर से 3 किलोमीटर सगर गांव तक वाहन से पहुंच कर 18 किमी की पैदल दूरी तय कर रुद्रनाथ मंदिर पहुंचा जा सकता है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button