Big NewsChar Dham Yatra

Char dham yatra news : बदरीनाथ और यमुनोत्री की यात्रा पर आए एक-एक श्रद्धालु की मौत, पांच हुई मृतकों की संख्या

चारधाम यात्रा के दौरान दो और श्रद्धालुओं की मौत की खबर सामने आ रही है। बता दें एक महिला की बदरीनाथ धाम की यात्रा के दौरान मौत हो गई। जबकि एक श्रद्धालु की यमुनोत्री धाम के दौरान मौत हो गई। दोनों के मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। बता दें मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है।

बदरीनाथ धाम की यात्रा पार आई श्रद्धालु की मौत

सोमवार को चार धाम यात्रा के दौरान दो और श्रद्धालु की मौत हो गई। बता दें मृतका की पहचान लक्ष्मी देवी (75) निवासी गुजरात के रूप में हुई है। महिला अपने परिवार के साथ दर्शन करने के लिए बदरीनाथ धाम पहुंची थी। अचानक महिला की तबियत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया ।

यमुनोत्री की यात्रा पर श्रद्धालु की मौत

उधर यमुनोत्री धाम पर आए सूर्यकांत खामर निवासी गुजरात की भी यात्रा के दौरान मौत हो गई। बता दें चार धाम यात्रा में यमुनोत्री धाम की यात्रा के दौरान अभी तक चार श्रद्धालुओं की हृदय गति रुकने से मौत हुई है। मृतकों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। जिसके बाद से प्रशासन की व्यवस्थाओं पर भी सवाल उठने लगे हैं।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button