Dehradunhighlight

दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया था युवक, नहाने के दौरान गंगा में डूबा, रेस्क्यू अभियान जारी

ऋषिकेश में घूमने आया मेरठ का पर्यटक नहाने के दौरान गंगा के तेज बहाव में गया। घटना की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम ने युवक की तलाश में रेस्क्यू अभियान चलाया हुआ है।

नहाने के दौरान गंगा में डूबा युवक

युवक की पहचान अंकुर गोयल (40) पुत्र सुभाषचंद्र निवासी मेरठ के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार अंकुर अपनी कंपनी के 35 लोगों के साथ ऋषिकेश आया था। शुक्रवार रात सभी लोग होटल ग्रैंड शिवा में ठहरे हुए थे। आज सुबह अंकुर अपने साथी अक्षय निवासी हिमाचल के साथ शिवपुरी नहाने के लिए गया।

रेस्क्यू अभियान जारी

नहाने के दौरान अंकुर नदी के तेज बहाव में बह गया। अक्षय ने अंकुर को बचाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक अंकुर पानी के तेज बहाव में बहुत आगे तक निकल गया। घटना की सूचना पर पुलिस और एसडीआफफ की टीम मौके पर पहुंची। युवक की तलाश में पुलिस रेस्क्यू अभियान चलाये हुए है। लेकिन अभी तक अंकुर का कोई सुराग नहीं मिला है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button