Big NewsNainital

तहसीलदार के वाहन ने बुजुर्ग महिला को मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल

रामगढ़ रोड पर गुरूवार शाम तहसीलदार के वाहन ने एक बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में महिला को अस्पताल ले जाया गया।

तहसीलदार के वाहन ने बुजुर्ग महिला को मारी टक्कर

नैनीताल जिले में गुरूवार शाम को रामगढ़ रोड तिराहे पर हसीलदार के वाहन की टक्कर से एक नथुआखान निवासी सुंदरी देवी घायल हो गई। घायल महिला को तुंरत भवाली अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी हालत को देखते हुए महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया।

शराब पीकर चला रहा था युवक गाड़ी

मिली जानकारी के मुताबिक गाड़ी चला रहे युवक ने शराब पी रखी थी। स्थानीय लोगों ने इस हादसे के बाद शराब पीकर गाड़ी चलाने को लेकर नाराजगी दिखाई है। लोगों मे मौके पर युवक को पकड़कर उसको पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने युवक का चालान किया है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button