ChampawatBig News

चंपावत के DM का व्हाट्सएप हैक, प्रशासनिक अधिकारियों में मची खलबली, अब हैकर कर रहे ये काम

चंपावत से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जिलाधिकारी नवनीत पांडेय का व्हाट्सएप हैक हो गया है। जिसके बाद से प्रशासनिक अधिकारियों में खलबली मची हुई है।

चंपावत के DM का व्हाट्सएप हैक

बता दें हैकर ने डीएम की फोटो भी लगाई है। इसके साथ ही वे अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को मैसेज भेज रहा है। आईडी हैक होने की जानकारी खुद डीएम नवनीत ने जिला प्रशासन के ग्रुप में साझा की है। इसके साथ ही लोगों से किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं देने की अपील की है। बता दें चंपावत में पूर्व में अन्य अधिकारियों की व्हाट्सएप आईडी हैक हो चुकी है।

किन तरीकों से हो सकता है व्हाट्सएप हैक ?

  • धोखे से यूजर्स से वेरिफिकेशन कोड लेकर
  • फोन या व्हाट्सएप अकाउंट की क्लोनिंग कर
  • स्पाइवेयर का इस्तेमाल कर
  • मैलवेयर को अटैचमेंट के तौर पर भेजकर

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button