Sports

T20 World Cup 2024 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में इन खिलाड़ियों को मिली जगह, स्टीव स्मिथ का कटा पत्ता

Australia T20 squad: भारत, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड आदि टीमों के बाद अब ऑस्ट्रेलिया ने भी टी20 विश्व कप के लिए टीम की घोषणा कर दी है। 15 सदस्यीय टीम की जिम्मेदारी ऑलराउंडर मिचेल मार्श को दी गई है। तो वहीं विस्फोटक बल्लेबाज स्टीव स्मिथ, जेक फ्रेजर मैकगर्क, मैट शॉर्ट आदि खिलाड़ियों को टीम में शामिल नहीं किया गया हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम में टिम डेविड, एश्टन एगर और नाथन एलिस को टीम में जगह मिली हैं।

खराब फॉर्म में चल रहे ग्रीन टीम में

टी20 विश्व कप के लिए ग्रीन को खराब फॉर्म के बाद भी शामिल किया गया है। तो वहीं एगर ने भी 2022 के बाद से कोई भी टी20 इंटरनेशनल मैच में हिस्सा नहीं लिया है। स्मिथ-मैकगर्क जैसे अनुभवी बल्लेबाजों को टीम में जगह नहीं मिली हैं। बता दें की ICC के नियम के तहत 23 मई तक टीम में बदलाव किए जा सकते है। ऑस्ट्रेलिया के अलावा भारत, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने भी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया हैं।

T20 World Cup 2024 Australia T20 squad

मिचेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, टिम डेविड, डेविड वॉर्नर, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, मिचेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, एडम जैम्पा।

Back to top button