Big NewsUttarakhand

बीजेपी के बड़बोले नेताओं को पार्टी हाईकमान ने किया तलब, प्रदेश अध्यक्ष लेंगे स्पष्टीकरण

भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बड़बोले नेताओं को प्रदेश अध्यक्ष ने तलब किया है। भाजपा ने परस्पर विरोधी बयानबाजी से पार्टी को असहज करने वाले अपने दो विधायकों, एक पूर्व विधायक, एक दायित्वधारी और एक कार्यकारिणी सदस्य को आज प्रदेश पार्टी कार्यालय में तलब किया है।

बड़बोले नेताओं को पार्टी हाईकमान ने किया तलब

बीजेपी में बीते कुछ दिनों से बयानबाजी का दौरा चल रहा है। आपस में ही भाजपा नेता एक दूसरे पर कटाक्ष कर रहे हैं। इसी बीच इन नेताओं पर कार्रवाई करते हुए पार्टी हाईकमान ने पांच नेताओं को आज तलब किया है। बता दें कि भट्ट ने पांचों नेताओं को दून बुलाने की पुष्टि की है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट चारों से स्पष्टीकरण लेंगे।

पांच नेताओं को किया गया तलब

टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय और पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै को तलब किया गया है। इसके साथ ही रानीखेत से विधायक प्रमोद नैनवाल और दायित्व धारी कैलाश पंत को भी तलब किया गया है। बताया जा रहा है कि एक कार्यकारिणी सदस्य खीम सिंह चौहान को भी तलब किया गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर पार्टी विरोधी गतिविधियां की हैं।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button