Nainitalhighlight

लगातार बढ़ रहा तापमान, DM के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट ने चेक किए शहर के फायर हाइड्रेंट

गर्मी का सीजन आते ही हल्द्वानी शहर में भी आग लगने की घटनाएं बढ़ने लगी है। लिहाजा किसी भी आग की घटना में तत्काल राहत पहुंचाई जा सके इसके लिए शहर भर में लगे फायर हाइड्रेंट सुचारू चल रहे हैं या नहीं इसको देखने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने शहर के सभी 15 फायर हाइड्रेंट चैक किये।

सिटी मजिस्ट्रेट ने चेक किए फायर हाइड्रेंट

जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने शहर के मंगल पड़ाव, मंडी और बाजार क्षेत्र सहित विभिन्न इलाकों में लगे 15 फायर हाइड्रेंट का निरीक्षण करते हुए उनमें वाटर सप्लाई चेक की, जिसमें मंडी क्षेत्र के आवासीय परिसर में लगा फायर हाइड्रेंट एक्टिवेट नहीं पाया गया। जिसे चेक करके ठीक करने के निर्देश दिए गए।

लगातार बढ़ रहे तापमान के मद्देनजर किया निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बताया कि शहर में आठ जल संस्थान और 7 पेयजल निगम के फायर हाइड्रेंट है। जो कि आपातकाल में फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भरने तथा आपात स्थिति में आसपास के क्षेत्र में आग बुझाने के काम आते हैं। अगर आग लगने की कोई भी घटना सामने आती है तो तुरंत मदद पहुंचाई जाएगी।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button