Nainitalhighlight

पर्यटन सीजन को लेकर तैयारी शुरू, DM ने अधिकारियों को दिए यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश

ग्रीष्मकालीन पर्यटन सीजन को लेकर नैनीताल में तैयारियां शुरू हो चुकी है। नैनीताल पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार है। ऐसे में पर्यटन कारोबारियों के साथ ही जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। नैनीताल की जिलाधिकारी ने अधिकारियों को यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

पर्यटन सीजन को लेकर तैयारी शुरू

नैनीताल जिले में पर्यटन सीजन को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। गर्मी के सीजन में देश-विदेश से सैलानी पहाड़ों की ठंडी वादियों में घूमने के लिए आते हैं। लिहाजा हमेशा पार्किंग और यातायात की व्यवस्था पर्यटकों को परेशानी में डालती है इसलिए जिलाधिकारी ने यातायात से लेकर पर्यटकों के लिए पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।

पर्यटकों के लिए की जा रही पार्किंग व्यवस्था

जिलाधिकारी वंदना सिंह का कहना है कि प्रशासन द्वारा कई जगह पार्किंग चिन्हित की गई है। इसके साथ ही कई पार्किंग के निर्माण चल रहे हैं। जिन्हें जल्द सुचारु किया जाएगा। इसके साथ ही पर्यटकों को बेहतर व्यवस्था मिले ये हमारा प्रयास है और यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस विभाग भी पर्यटन सीजन में विशेष व्यवस्था कर रहा है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button