NainitalBig News

यहां जंगल में पड़ा मिला सड़ा गला शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस, इलाके में मची सनसनी

हल्द्वानी-कर्णप्रयाग हाईवे के पास गेठिया के जंगल में अज्ञात व्यक्ति का सड़ा-गला शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गयी है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव की शिनाख्त में जुट गई है। शव 15 से 20 पुराना बताया जा रहा है।

जंगल में पड़ा मिला सड़ा गला शव

घटना मंगलवार सुबह की है। जानकारी के अनुसार गांव के जंगल में चारा-पत्ती लेने गये लोगों को गेठिया के जंगल में सड़ा-गला शव मिलने की जानकारी मिली। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। शव बेहद सड़ा- गला बताया जा रहा है। मृतक की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है।

शिनाख्त में जुटी पुलिस

पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक गेठिया-सैनिटोरियम से करीब एक-डेढ़ किमी दूर नीचे जंगल में सड़ी गली अवस्था में एक शव मिला। चौकी प्रभारी अविनाश मौर्य ने बताया कि शव का चेहरा गला हुआ है। इसलिए पहचान में नहीं आ रहा है। मृतक की उम्र 35- 40 साल होना प्रतीत हो रहा है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

चौकी प्रभारी अविनाश मौर्य ने बताया कि शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button