Big NewsBageshwar

बागेश्वर में पुंगर नदी में गिरी कार, दर्दनाक हादसे में दो सगे भाइयों समेत चार की मौत

रविवार सुबह बागेश्वर-धरमघर मोटर मार्ग के भाटनीकोट कफलखेत के पास दर्दनाक हादसा हो गया। यहां रविवार तड़के एक कार पुंगर नदी में गिर गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।

बागेश्वर में पुंगर नदी में गिरी कार

रविवार सुबह ही बागेश्वर में दर्दनाक हादसा हो गया। बागेश्वर-धरमघर मोटर मार्ग के भाटनीकोट कफलखेत के पास पुंगर नदी में एक कार गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में दो सगे भाइयों समेत चार लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे की वजह चालक को झपकी आना था।

हादसे में दो सगे भाइयों समेत चार की मौत

मिली जानकारी के मुताबिक आल्टो कार (डीएल-2 सी- एएम-0169) से चार लोग रीमा की ओर से बागेश्वर आ रहे थे। रविवार सुबह करीब पांच बजे चिड़ग गधेरे से आगे कफलखेत के पास कार असंतुलित होकर पुंगर नदी में गिर गई। इस हादसे में 25 वर्षीय नीरज कुमार व 22 वर्षीय दीपक आर्य पुत्रगण हरीश राम के अलावा 26 वर्षीय चालक कमल प्रसाद व 26 वर्षीय लक्ष्मण राम की मौके पर ही मौत हो गई।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button