Haridwarhighlight

खर्च का ब्योरा न देने पर दो प्रत्याशियों का छीना प्रचार वाहन, दी कार्रवाई की चेतावनी

खर्च का ब्योरा न देने पर व्यय प्रेक्षक स्वाति शिवम ने बसपा प्रत्याशी जमील अहमद समेत एक अन्य निर्दलीय प्रत्याशी के प्रचार वाहन की अनुमति को भी छीन लिया। वहीं एक अन्य प्रत्याशी पवन कश्यप निर्दलीय को नोटिस भेज कर जवान मांगा है।

खर्च का ब्योरा न देने पर प्रत्याशियों का छीना प्रचार वाहन

बता दें व्यय प्रेक्षक स्वाति शिवम ने बीते दिनों तीन प्रत्याशियों को नोटिस जारी किया था। इसी का जवाब न देने पर बसपा प्रत्याशी जमील अहमद समेत एक अन्य निर्दलीय प्रत्याशी हुसैन को भारी पड़ गया। इसके अलावा एक अन्य निर्दलीय को उन्होंने तीन दिन का समय दिया है।

व्यय प्रेक्षक ने दी कार्रवाई की चेतावनी

व्यय प्रेक्षक स्वाति शिवम ने कहा कि लेखा मिलान के लिए बैठक में न तो बसपा प्रत्याशी खुद आए और न ही अपने किसी प्रतिनिधि को भेजा। यही नहीं तीन अप्रैल के नोटिस का जवाब भी नहीं दिया गया है। इस पर उन्होंने प्रचार के लिए वाहन प्रयोग की समस्त अनुमतियों को निरस्त कर कार्रवाई की चेतावनी दी है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button