Big NewsDehradun

देहरादून में यहां सुनाई दी धमाकों की आवाज, दहशत में आए स्थानीय लोग, मौके पर पहुंचे SSP

देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है। राजधानी दून के प्रेमनगर में धमाकों की आवाज सुनाई देने से स्थानीय लोग दहशत में आ गए।धमाकों की आवाज आने की खबर फैलते ही पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया। सूचना पाकर एसएसपी देहरादून अपने टीम में साथ मौके पर पहुंच गए हैं।

देहरादून में सुनाई दी धमाकों की आवाज

पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक कंट्रोल रूम को अलग-अलग नम्बरों से सूचना मिली थी कि एफआरआई तथा प्रेमनगर थाना क्षेत्र में विस्फोट की आवाज सुनाई दे रही है। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया। सूचना को वेरीफाई करने के लिये तत्काल अलग-अलग टीमें गठित कर मौके पर रवाना की गई।

मौके पर पहुंचे SSP

मौके पर किसी जमीनी ब्लास्ट या ऐसी कोई घटना होने की पुष्टि नहीं हो पाई है। सूचना की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून खुद क्षेत्र के लिए रवाना हुए। सूचना देने वाले काॅलरों से बात करने पर उनके द्वारा हवा में ब्लास्ट होने से सम्बन्धित सूचना दी जा रही है। पुलिस ने आम जनमानस से ना घबराने की अपील की है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button