Uttarakhandhighlight

KVS Admission : केंद्रीय विद्यालय में इस दिन से शुरू होंगे एडमिशन, जानें क्या है प्रोसेस

केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन शुरू होने जा रहे हैं। सरकारी महकमों में काम करने वाले जो लोग अपने बच्चों के स्कूल में दाखिला कराने का इंतजार कर रहे थे। ये खबर उनके काम की है। इस पोस्ट में बताया गया है कि आखिर किस तरह आप बच्चों का एडमिशन केंद्रीय विद्यालय में करा सकते हैं।

1 अप्रैल से शुरू होंगे केंद्रीय विद्यालय में आवेदन

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 1 से 11 तक प्रवेश के लिए पूर्ण कार्यक्रम जारी कर दिया है। बता दें केवीएस कक्षा 1 प्रवेश पंजीकरण प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू होगी। केवी ने कुल 1,254 केंद्रीय विद्यालय स्कूलों में प्रवेश के लिए एक नया प्रवेश पोर्टल लॉन्च किया है। इसमें कहा गया है कि केवी कक्षा 11 में प्रवेश पंजीकरण कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित होने के 10 दिन बाद शुरू होगा।

CWSN वाले बच्चों को दी जाएगी छूट

कहा गया है कि पंजीकृत बच्चों की सूची, पात्र बच्चों की सूची, अनंतिम रूप से चयनित बच्चों की श्रेणी-वार सूची, प्रतीक्षा सूची और बाद की सूचियां स्कूल के नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित करने के अलावा, संबंधित केंद्रीय विद्यालयों की वेबसाइट पर अनिवार्य रूप से प्रदर्शित की जाएंगी।इसके अलावा इसमें बताया गया है कि विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (CWSN) को दो साल की आयु में छूट दी जाएगी।

11वीं और 12वीं कक्षा में एडमीशन के लिए आयु सीमा ?

फरवरी 2024 तक सभी नए खुले केंद्रीय विद्यालयों को कक्षा 1 में प्रवेश ओला पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन मोड में और अन्य कक्षाओं के लिए केवल ऑफलाइन मोड में आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि कक्षा 2 के बाद प्रवेश का कार्यक्रम उनके लिए बाध्यकारी नहीं होगा। केवीएस कक्षा 11वीं और 12वीं में प्रवेश के लिए कोई आयु सीमा नहीं है, बशर्ते छात्र कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने के वर्ष में प्रवेश चाहता हो। इसी तरह, कक्षा 12 में प्रवेश के लिए भी कोई आयु सीमा नहीं होगी, बशर्ते कक्षा 11 उत्तीर्ण करने के बाद पढ़ाई में कोई रुकावट न हो।

केंद्रीय विद्यालय में आवेदन कब से शुरू होंगे ?

केवीएस कक्षा 1 के प्रवेश आवेदन 1 अप्रैल से सुबह 10 बजे से शुरू है। पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 अप्रैल शाम 5 बजे तक है। पंजीकृत छात्रों की पहली चयनित और प्रतीक्षा सूची 19 अप्रैल को जारी की जाएगी, इसके बाद 29 अप्रैल और मई को बाद की सूचियां जारी की जाएंगी।

अपर्याप्त आवेदनों की स्थिति में कक्षा 1 में प्रवेश के लिए दूसरी अधिसूचना 7 मई को जारी की जाएगी, पंजीकरण 8 मई से 15 मई तक होगा। कक्षा 2 और उससे ऊपर के लिए पंजीकरण 1 अप्रैल से 10 अप्रैल तक ऑफ़लाइन स्वीकार किए जाएंगे। कक्षा 11 को छोड़कर प्रवेश प्रक्रिया 29 जून तक जारी रहेगी।

केंद्रीय विद्यालय में आवेदन कैसे करें ?

कक्षा 1 में प्रवेश के लिए आवेदन करने के लिए, माता-पिता केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsagathan.nic.in और kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जा सकते हैं। बच्चे का नाम, माता-पिता का नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर जैसे विवरण भरते समय सावधानीपूर्वक ध्यान देना चाहिए।

केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेज ?

केंद्रीय विद्यालय में सफल प्रवेश के लिए माता-पिता को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके पास बच्चे का मूल जन्म प्रमाण पत्र, एससी/एसटी/ओबीसी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), आवासीय प्रमाण पत्र, बच्चे के माता/पिता का सेवा प्रमाण पत्र और बच्चे की दो तस्वीरें सहित आवश्यक दस्तावेज हों।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button