highlightChamoli

यहां मकान में लगी भीषण आग, ऐसे बचाई परिवार ने जान

बुधवार को प्रखंड के सुदूर उत्तरी कड़ाकोट पट्टी के कोथरा गांव में एक मकान में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण गांव में हड़कंप मच गया। घर के चारों कमरों में आग तेजी से फैलती गई। आग इतनी भयानक थी कि घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।

आग लगने से सारा सामान जलकर खाक

चमोली जिले के प्रखंड के सुदूर उत्तरी कड़ाकोट पट्टी के कोथरा गांव में बुधवार को एक मकान में अचानक से आग लग गई। गनीमत रही कि आग लगने की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। अचानक घर में आग लगी और ये आग तेजी से फैलती चली गई और इसने अपनी चपेट में मकान के चार कमरों को ले लिया। जिस कारण घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है।

आग लगने के दौरान मकान में नहीं था परिवार

मिली जानकारी के मुताबिक घटना की रात को मकान मालिक योगम्बर सिंह पास के ही एक गांव में गया था। इसी वजह से उसकी पत्नी मंजू देवी अपने दो बच्चों के साथ पड़ोसी के घर सोने चली गई थी और इसी कारण उसकी और बच्चों की जान बच गई। गांव वालों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button