highlightNainital

कॉन्स्टेबल को ड्यूटी से गायब रहना पड़ा भारी, निरीक्षण पर निकले SSP ने किया सस्पेंड

ड्यूटी से गायब रहना एक कॉन्स्टेबल को भारी पड़ गया। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने कॉन्स्टेबल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। बता दें ये कार्रवाई एसएसपी ने उस वक्त की जब वो गाड़ी से शहर का जायजा लेने के लिए निकले थे। लेकिन निरीक्षण के दौरान एसएसपी खुद जाम में फंस गए।

ड्यूटी से गायब रहना पड़ा भारी

बताते चलें होली के त्योहार के मद्देनजर इन दिनों बाजारों में भीड़ देखने को मिल रही है। ऐसे में हल्द्वानी की सड़कों पर जाम की स्थिति बनी हुई है। ट्रैफिक का जायजा लेने के लिए एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा अपनी गाड़ी में बैठकर नैनीताल रोड पर निकले थे। जहां निरीक्षण के दौरान सिंधी चौराहे के पास एसएसपी खुद जाम में फंस गए।

SSP ने किया सस्पेंड

एसएसपी ने जब ट्रैफिक कंट्रोल की जानकारी ली तो ड्यूटी पर तैनात कॉन्स्टेबल गायब मिला। जबकि मौके पर एक महिला पुलिसकर्मी ही अकेले ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहीं थी। जिसके बाद महिला होमगार्ड ने ट्रैफिक को दुरुस्त किया। इसके बाद एसएसपी ने महिला होमगार्ड के कार्य से प्रभावित होकर उसे प्रशस्ति पत्र भी दिया। वहीं ड्यूटी से गायब ट्रैफिक कॉन्स्टेबल ताज मोहम्मद को लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button