highlightUttarakhand

Char Dham Yatra 2024 : चारधाम यात्रियों के लिए खुशखबरी, अभी नहीं बढ़ेगा किराया

चारधाम यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब चारधाम यात्रा के दौरान बढ़े हुए किराए पर यात्रा नहीं होगी। ये फैसला यात्रा पर आने वाले देश व विदेश के लाखों श्रद्धालुओं के लिए राहत की खबर है। बता दें कि इस बार मई के महीने में यात्रा का शुभारंभ होगा।

पांच से दस प्रतिशत तक किराया बढ़ाने की हो रही थी मांग

चारधाम यात्रा के लिए ट्रांसपोर्टर्स बसों व टैक्सी के किराए में वृद्धि किए जाने की मांग कर रहे थे। ट्रांसपोर्टरों की इस मांग परिवहन विभाग ने नकार दी है। बता दें कि डीजल, बीमा राशि व अन्य खर्चों में वृद्धि का हवाला देकर युक्त रोटेशन के अंतर्गत चारधाम यात्रा कराने वाली परिवहन कंपनियां किराए में पांच से दस प्रतिशत की वृद्धि कराने की मांग कर रही थी।

चारधाम यात्रा में नहीं बढ़ाया जाएगा बस व टैक्सी का किराया

ट्रांसपोर्टरों की इस मांग पर परिवहन विभाग ने कहा है कि साल 2022 में सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर किराए में बढो़तरी की गई थी। इसलिए अभी इसमें बढ़ोतरी करना संभव नहीं है। इसलिए फैसला लिया गया है कि इस साल चारधाम यात्रा में बस व टैक्सी का किराया नहीं बढ़ाया जाएगा। परिवहन विभाग ने इसी आधार पर किराए को लेकर अपनी रिपोर्ट शासन को भेज दी है। इस रिपोर्ट में पूर्व की व्यवस्था के मुताबिक ही किराया लेने की संस्तुति की गई है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button