Pauri Garhwal

अजब कारनामा : बिना कांटे के चल रहा है खनन पट्टा, सरकार को लगाया जा रहा करोड़ों का चूना

पौड़ी से बिना कांटे के खनन पट्टा संचालित करने का मामला सामने आया है। नयार नदी के बिलखेत में खनन विभाग द्वारा एक उपखनिज के लिए पट्टा आवंटित हुआ है। जहां बिना मानकों के बड़ी मात्रा में उपखनिज उठाया जा रहा है।

बिना कांटे के चल रहा है खनन पट्टा

जानकारी के मुताबिक ग्राम बिलखेत में स्थित नयार नदी में इन दिनों एक खनन का पट्टा चल रहा है। जिसमे खनन कारोबारी द्वारा जमकर मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। खनन कारोबारी बिना कांटे के ओवरलोड गाड़िया दौड़ा रहे हैं। खनन कारोबारियों ने अभी तक न जाने कितना घन मीटर उपखनिज नयार नदी से उठा लिया है। लेकिन खनन विभाग इससे बेखबर नजर आ रहा है।

सरकार को लगा रहे करोड़ों का चूना

बताया जा रहा है यहां पर जो कांटा लगा हुआ है उससे या तो उड़ कर जाया जा सकता है या फिर उछलकर, जो कि शायद उपखनिज भरे डम्पर नही जा सकते। इससे साफ नजर आ रहा है कि किस प्रकार से खनन माफिया और खनन अधिकारी आपसी तालमेल से राज्य सरकार को करोड़ो का चूना लगा रहे हैं।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button