Udham Singh NagarBig News

नशे के खिलाफ STF का प्रहार, एक करोड़ की अफीम और डोडा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

लोकसभा चुनाव के पास आते ही उत्तराखंड में नशा तस्कर भी सक्रिय हो गए हैं। लेकिन एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) भी नशे के खिलाफ अभियान चलाये हुए है। ऐसे ही एक कामयाबी एसटीएफ के हाथ लगी है। एसटीएफ ने उधमसिंह नगर के पुलभट्टा थाना क्षेत्र से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एसटीएफ ने एक करोड़ की अफीम और डोडा पाउडर बरामद किया है।

नशे के खिलाफ STF का प्रहार

एसटीएफ एसएसपी आयुष ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम के लिए सीएम धामी के उत्तराखंड के ‘इग्स-फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत ड्रग तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किये जाने के लिए एसटीएफ टीमों को निर्देश दिए गए हैं, जिस पर एसटीएफ की कुमाऊं टीम ने गुरुवार रात थाना पुलभट्टा ऊधमसिंह नगर क्षेत्र से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

दो अंतरराज्यीय तस्करों को किया गिरफ्तार

एसएसपी ने बताया कि आरोपियों की पहचान बलाका सिंह (32) पुत्र कश्मीर सिंह निवासी गदरपुर और लवजीत सिंह (21) पुत्र मनजीत सिंह निवासी रामपुर यूपी के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से 5.5 किलोग्राम अफीम और 3 कुन्तल डोडा बरामद किया है। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1 करोड़ बताई जा रही है।

रांची से ला रहे थे मादक पदार्थ

एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों आरोपी अंतरराज्यीय तस्कर हैं। जो की रांची से एक कैंटर के जरिये मादक पदार्थ उत्तराखंड ला रहे थे। आरोपियों ने पूछताछ में बताया की इसकी खपत कुमाऊं के रुद्रपुर, गदरपुर , बाजपुर क्षेत्रों में की जानी थी। चुनाव व होली का त्यौहार पास है। ऐसे में तस्करों को भारी मुनाफा होने की उम्मीद थी।

पेशे से ड्राइवर हैं दोनों आरोपी

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे दोनों पेशे से ड्राइवर हैं और उत्तराखंड से सामान यूपी, बिहार, बंगाल, झारखण्ड और उड़ीसा राज्यों में ले जाते हैं और वापसी में कभी-कभी मादक पदार्थों की सप्लाई ले आते हैं। इस बार वे रुद्रपुर स्थित किसी प्लाई फैक्ट्री से रांची प्लाई लेकर गए थे। वापसी में रांची से ड्रग भरकर ला रहे थे। ताकि मुनाफे में उसे यहां बेच सके।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button