UttarkashiBig News

मांगें पूरी नहीं होने पर पेड़ों में चढ़ीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, जमकर काटा हंगामा

चंपावत के बाद अब उत्तरकाशी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मांगें पूरी नहीं होने पर पेड़ों में चढ़कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस बल के हाथ पांव फूल गए।

पेड़ों में चढ़ीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

उत्तरकाशी जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में धरने पर बैठी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का 23 दिनों से धरना जारी है। मांगें पूरी ना होने पर प्रदर्शनकारी उत्तरकाशी मुख्यालय के परिसर में लगे पेड़ों पर चढ़कर सरकार के विरोध में नारेबाजी की। पेड़ों में चढ़कर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल काटा।

कार्यकर्ताओं ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

प्रदर्शन कर रही महिलाओं को पेड़ से उतारने के लिए पुलिस बल को पेड़ों से उतरने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। प्रदर्शन कर रही कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर सरकार उनकी मानदेय बढ़ाने समेत अन्य मांगों को पूरा नहीं करती है तो अगले दो दिनों तक वह लगातार इसी तरह पेड़ों पर चढ़ कर प्रदर्शन करेंगी।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button