highlight

सीएम धामी का उधम सिंह नगर दौरा, रैली में उमड़ा जनसैलाब, CM बोले धन्यवाद बाजपुर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को बाजपुर दौरे पर थे। इस दौरान सीएम धामी की रैली में सैकड़ों की तादाद में क्षेत्रीय जनता पहुंची। सीएम धामी ने रैली में पहुंची जनता का आभाव व्यक्त किया।

CM DHAMI VISIT UDHAM SINGH NAGAR

मुख्यमंत्री धामी बाजपुर में स्थित इंटर कालेज मैदान में पहुंचे। जहां सीएम ने आयोजित लाभार्थी सम्मान समारोह में डबल इंजन सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया और महिलाओं को महालक्ष्मी किट व चेक वितरित किए।

CM DHAMI VISIT UDHAM SINGH NAGAR

सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हमारी भाजपा सरकार समाज के सभी वर्गों के हित में लगातार कार्य कर रही है। अंत्योदय एवं गरीब कल्याण के लक्ष्य पर कार्य करते हुए हम उत्तराखण्ड के सर्वांगीण एवं सर्वस्पर्शी विकास के लिए संकल्पित हैं।

CM DHAMI VISIT UDHAM SINGH NAGAR

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button