Nainitalhighlight

अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर चढ़ी कार, नारियल बेचने वाला व्यक्ति घायल

नैनीताल रोड पर एक कार अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर चढ़ गई। जिससे नारियल विक्रेता बुरी तरह से घायल हो गया। इसके साथ ही चालक की कार विद्युत पोल पर टकरा गई। जिससे पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी को कब्जे में ले लिया है।

अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर चढ़ी कार

घटना सोमवार की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार नैनीताल रोड स्थित छन्नाकोठी निवासी रेनू ने पुलिस को बताया कि उनके पति सुरेश नारियल पानी बेचते हैं। सोमवार को पिथौरागढ़ नंबर की तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर चढ़ गई और ठेले में जोरदार टक्कर मार दी।

फुटपाथ पर नारियल बेचने वाला व्यक्ति घायल

जोरदार टक्कर में सुरेश गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर लगने के बाद कार पास में लगे विद्युत पोल से टकराकर रुक गई और पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया। कार को हटाने के दौरान नैनीताल रोड पर बुरी तरह से जाम लग गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस ने कार को कब्जे में लिया

मिली जानकारी के अनुसार मामले को लेकर कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि कार को कब्जे में लेकर भोटिया पड़ाव चौकी में खड़ा कर दिया है। मामले को लेकर फिलहाल कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button