Nainitalhighlight

बस ड्राइवर और कंडक्टर ने की पर्यटकों के साथ मारपीट, वजह जानकार रह जाएंगे हैरान

नैनीताल से चौंका देने वाला मामला सामने आया है। तय समय से पांच घंटे बाद भी बस नहीं चलने पर यात्रियों ने जब नाराजगी जाहिर की तो निजी वॉल्वो बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने यात्रियों के साथ अभद्रता और हाथपाई शुरू कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को सीज कर दिया है।

ड्राइवर और कंडक्टर ने की पर्यटकों से हाथापाई

मिली जानकारी के मुताबिक काठगोदाम एसओ विमल मिश्रा ने बताया कि पर्यटक नैनीताल सहित अन्य स्थानों पर घूमने के लिए आए थे। इन्होंने वापसी के एक ट्रेवल एजेंसी की वॉल्वो बस में बरेली, कानपुर और लखनऊ के लिए ऑनलाइन सीट बुक की थी। बस को रात 8:30 बजे शीशमहल से रवाना किया जाना था।

इस वजह से नहीं की बस संचालित

यात्रियों में करीब सात से दस महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। बस में कुल 50 पर्यटक थे। बस का AC खराब होने की बात कहते हुए ड्राइवर और कंडक्टर ने 12 बजे तक बस संचालित नहीं की। जब पर्यटकों ने इसका विरोध किया तो ड्राइवर और कंडक्टर ने यात्रियों से अभद्रता शुरू कर दी।

मौके पर पहुंची पुलिस

मामला देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि ड्राइवर और कंडक्टर ने ट्रैवल एजेंसी के सात-आठ कर्मचारियों को मौके पर बुला लिया। इन्होंने भी यात्रियों के साथ अभद्रता की। नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। पर्यटकों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचने से पहले ही ट्रैवल एजेंसी के कर्मचारी मौके से भाग गए।

पुलिस ने किया बस को सीज

जानकारी के मुताबिक एसओ काठगोदाम विमल मिश्रा ने बताया कि चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस और बस के दस्तावेज नहीं थे। बस को मौके पर ही सीज कर दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि फिलहाल पर्यटकों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। रात एक बजे यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button