Big NewsDehradun

BJP विधायक के बेटे को नहीं मिला टेंडर, नगर आयुक्त के दफ्तर में घुसकर की बदतमीजी, देखें वीडियो

देहरादून से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बेटे को टेंडर न मिलने से गुस्साए बीजेपी विधायक ने नगर आयुक्त के दफ्तर में घुसकर जमकर हंगामा काटा। वीडियो में विधायक नगर आयुक्त के साथ बदतमीजी करते हुए साफ नजर आ रहे हैं।

BJP विधायक ने की नगर आयुक्त के दफ्तर में घुसकर बदतमीजी

बेटे को टेंडर ना मिलने से गुस्साए सल्ट विधायक महेश जीना ने ना आव देखा ना ताव। सीधा नगर आयुक्त के दफ्तर पहुंच गए और हंगामा करने लगे। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि किस तरह भाजपा विधायक नगर आयुक्त गौरव कुमार के साथ बदतमीजी कर रहे हैं।

टेंडर ना मिलने से गुस्साए विधायक

बता दें सहस्त्रधारा रोड पर ट्रेचिंग ग्राउंड में पुराना कूड़ा निस्तारण को लेकर टेंडर निकले थे। इसके लिए विधायक के बेटे को टेंडर नहीं मिला तो वो गुस्से से तिलमिला गए।

सफाई कर्मचारियों ने किया काम ठप करने का ऐलान

नगर निगम में हंगामे के बाद सफाई कर्मचारी यूनियन ने शहरभर में काम ठप करने का ऐलान किया है। कर्मचारियों ने कहा कि शहर भर में अब सफाई व्यवस्था और डोर टू डोर कूड़ा उठान का कमा नहीं किया जायेगा।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button