Rudraprayaghighlight

बारिश ने मचाई आफत, केदारनाथ हाईवे में पत्थर आने से मार्ग बाधित

पहाड़ी इलाकों के साथ -साथ मैदानी इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है। रुद्रप्रयाग में बारिश के कारण केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग गुप्तकाशी के क्षेत्र के अंतर्गत फाटा व डोलिया देवी के बीच पहाड़ी से मलबा और पत्थर आने के कारण मार्ग बाधित हो गया है।

केदारनाथ हाईवे में पत्थर आने से मार्ग बाधित

पुलिस द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक जनपद रुद्रप्रयाग क्षेत्र के अंतर्गत बारिश के कारण केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग गुप्तकाशी थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौकी फाटा व डोलिया देवी के बीच पहाड़ी से मलबा और पत्थर आने के कारण अवरुद्ध हो गया है। सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के स्तर से मार्ग खुलवाने का काम जारी है।

वाहन के ऊपर आ गिरा था मलबा

वहीं बीते दिन पहले विद्यापीठ से आगे कालीमठ मार्ग पर एक वाहन के उपर मलबा आ गया था। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। मौके पर जाकर देखा तो विद्यापीठ से 100 मीटर आगे कालीमठ रोड पर एक वाहन अर्टिका के उपर पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आ गिरा था।

KEDARNATH HIGHWAY

गनीमत ये रही कि वाहन चालक समय रहते वाहन से सुरक्षित बाहर निकल आया। जानकारी के मुताबिक वाहन को देहरादून निवासी चालक चला रहा था। इस वाहन में उसके अलावा कोई और मौजूद नहीं था। जेसीबी की मदद से मलबा, पत्थर और क्षतिग्रस्त वाहन को हटवाकर मार्ग सुचारु करवाया।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button