Big NewsHaridwar

हरिद्वार-लक्सर रोड पर आ धमका हाथियों का झुंड, लोगों में मची चीख पुकार

हरिद्वार-लक्सर रोड पर हाथियों का झुंड जंगल से निकलकर मिस्सरपुर की शिव विहार कॉलोनी में पहुंच गया। हाथियों के झुंड को देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई। जिसके चलते लोग अपने घरों में कैद हो गए।

हरिद्वार-लक्सर रोड पर आ धमका हाथियों का झुंड

मामला रविवार सुबह करीब सात बजे का है। हाथियों के झुंड में दो मादा, एक नर हाथी और एक बच्चा हाथी कॉलोनी में पहुंचा। जिसे देख लोगों में दहशत मच गई और सभी लोग अपने घरों में दुबक गए।

कॉलोनी का भ्रमण कर जंगल में लौटे हाथी

हाथी निर्माणाधीन भवन के किनारे से होकर गुजर गए। हाथियों का समूह बगैर किसी संपत्ति या व्यक्ति को नुकसान पहुंचाए बिना ही कॉलोनी का पूरा भ्रमण कर फिर जंगल की ओर लौट गया।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button