Big NewsDehradun

बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें, देहरादून में ये मोटर मार्ग 11 घंटे से बंद

शुक्रवार को प्रदेश में मौसम ने करवट ली और अब पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश ने अब मुश्किलें बढ़ा दी हैं। देहरादून में बारिश के चलते कालसी चकराता मोटर मार्ग पर जजरेड़ा के पास सड़क पर मलबा आने से बंद हो गया है।

11 घंटे से बंद है कालसी चकराता मोटर मार्ग

शनिवार रात को बारिश हुई और रविवार सुबह भी बारिश का सिलसिला जारी है। कालसी चकराता मोटर मार्ग पर जजरेड़ा के पास सड़क पर मलबा आने के कारण रास्ता करीब 11 घंटे से बंद है। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं।

विकासनगर और जौनसार बावर विद्युत आपूर्ति बाधित

जहां एक ओर बारिश के कारण रास्ता बंद है तो वहीं दूसरी ओर ढकरानी स्थित विद्युत उत्पादन केंद्र में प्रोडक्शन ट्रांसफार्मर फुंक गया। जिस कारण विकासनगर और जौनसार बावर में विद्युत आपूर्ति बाधित है। ऊर्जा निगम शाम तक आपूर्ति बहाल करने की बात कह रहा है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button