
29 मई 2022 को पंजाब के फेमस सिंगर सिद्धू मूसे वाला (Sidhu Moosewala) का निधन हो गया था। मानसा के जवाहर गांव में सिद्धू मूसेवाला की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
उनके निधन से न केवल उनके परिवार वाले बल्कि उनके फैंस भी काफी दुखी थे। सिंगर अपने मा-बाप की इकलौती संतान थे। ऐसे में अब सिंगर से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। सिद्धू मूसे वाला की मां चरण कौर जल्द ही मां बनने वाली है।

Sidhu Moosewala की मां की प्रेग्नेंसी की खबर हुई कन्फर्म
सिंगर सिद्धू मूसे वाला की मौत की खबर से हर कोई दुखी था। हालांकि अब सिंगर और रैपर सिद्धू मूसे वाला के घर जल्द ही खुशिया दस्तक देने वाली है। दिवंगत सिद्धू मूसे वाला की मां प्रेग्नेंट है।
जल्द ही वो बच्चे को जन्म देने वाली है। इस बात को कन्फर्म सिंगर के ताऊ चमकौर सिंह सिद्धू ने किया है। उन्होंने बताया की हर कोई बस यही दुआ कर रहा था की सिंगर के पिता बलकौर सिंह सिद्धू ( Sidhu Moose wala Father) के घर में खुशियां दस्तक दें। भगवान a धयवाद करते हुए उन्होंने ये खुशखबरी दी।
Sidhu Moosewala की मां किस महिने देंगी बच्चे को जन्म?
खबरों की माने तो Sidhu Moosewala की मां इसी साल मार्च को बच्चे को जन्म देंगी। कहा जा रहा है की सुरक्षा कारणों की वजह से प्रेग्नेंसी की खबरों पर अभी तक पुष्टि नहीं की गई थी। बता दें की सिंगर सिद्धू मूसे वाला की मौत के बाद भी परिवार वालों ने उनका सोशल मीडिया अकाउंट एक्शन रखा है। आये दिन सक्कोन्त पर गाने और सिंगर की फोटोज शेयर की जाती है।