Champawathighlight

सचिवालय घेराव के लिए देहरादून रवाना हुई आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं, विभिन्न मांगों को लेकर करेंगी प्रदर्शन

लंबे समय से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं अनिश्चितकालीन हड़ताल में है। जिसके चलते चंपावत जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों में ताले लटके हुए हैं। वहीं अपनी मांगों को लेकर सोमवार को होने वाले सचिवालय घेराव के लिए चंपावत जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं आज देहरादून के लिए रवाना हो गई हैं।

सचिवालय घेराव करेंगी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

जिला अध्यक्ष मीना बोहरा के नेतृत्व में रविवार को देहरादून के लिए रवाना हुई आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बस स्टेशन लोहाघाट में प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान मीना बोहरा ने कहा उनकी राज्य सरकार से प्रमुख मांग हैं कि उनका मासिक मानदेय बढ़ाकर 18 हजार रुपए किया जाए। इसके साथ ही रिटायरमेंट के समय आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दो लाख रुपए की धनराशि दी जाए।

लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की दी चेतावनी

जिला अध्यक्ष मीना बोहरा ने अपनी मांगें गिनाते हुए कहा कि इसके अलावा उन्हें सरकार की और से मोबाइल फोन और रिचार्ज समय पर किया जाए। बोहरा ने बताया कि सोमवार को प्रदेशभर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं एकत्रित होकर सरकार को नींद से जगाने का काम करेंगी। अगर उनकी मांगे सरकार ने नहीं मानी तो उनकी ओर से आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button