highlightDehradun

लोस चुनावों को लेकर कांग्रेस की तैयारी, बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने के लिए दिया प्रशिक्षण

लोकसभा चुनावों के नजदीक आते ही पार्टियां तैयारियों में जुट गई है। कांग्रेस ने आज प्रदेश कार्यालय देहरादून में एआईसीसी के वॉर रूम ट्रेनिंग हेड द्वारा वॉर रूम के चेयरमैन नवीन जोशी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में लोकसभा चुनावों के लिए बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया।

कांग्रेस ने बनाई पार्टी को मजबूत करने की रणनीति

शनिवार को प्रदेश कार्यालय देहरादून में एआईसीसी के वॉर रूम ट्रेनिंग हेड द्वारा वॉर रूम के चेयरमैन नवीन जोशी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक मे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के वॉर रूम ट्रेनिंग हेड ललित मेघवंशी ने आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने की रणनीति और ढांचे पर जानकारी देते हुए प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने कईं मुद्दों पर जनता के हितों की अनदेखी की है हमे उस पर कार्य करना है और जनता के मुद्दों को उठाना है।

जमीनी स्तर तक लोगों से जुड़ने का कर रहें हैं काम

बैठक में वॉर रूम चेयरमैन नवीन जोशी ने कहा कि प्रदेश में चुनावों को लेकर बूथ जोड़ों भारत जोड़ों मुहिम पर सक्रियता से कार्य किया जा रहा है और भाजपा सरकार की विफलताओं को हम ध्यान में रखते हुए जमीनी स्तर तक लोगों से जुड़ने का काम कर रहे हैं।

इसके साथ ही उन्होंने ट्रेनिंग में वॉर रूम के पदाधिकारियों को भाजपा द्वारा अग्निवीर योजना से हताश युवाओं और सेना में सेवा करने की इच्छा रखने वालों को की समस्याओं को उजागर करते हुए काम करने के निर्देश दिए।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button