highlightChamoli

चमोली पहुंचे सीएम धामी, गौचर में किया भव्य रोड शो

सीएम पुष्कर सिंह धामी चमोली में आयोजित नंदा गौरा महोत्सव में प्रतिभाग करने पहुंचे। यहां उन्होंने गौचर में रोड शो किया। सीएम धामी यहां विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे।

सीएम धामी ने गौचर में किया भव्य रोड शो

सीएम धामी गुरूवार दोपहर को हेलिकॉप्टर से गौचर पहुंचे और फिर वो कार से बीआरओ गेस्ट हाउस में पहुंचे। इसके बाद उन्होंने यहां से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम स्थल तक रोड शो किया। इस दौरान लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया।

दो बजे वापस लोटेंगे देहरादून

बता दें कि सीएम धामी नंदा-गौरा महोत्सव, बेटी ब्वारी आवा उत्तराखंड तैं अगनि बढ़ावा कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद सीएम विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे। जिसके बाद सीएम दोपहर दो बजकर 20 मिनट पर हेलीकाप्टर से देहरादून के लिए रवाना होंगे।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button